सरपंच एवं पंच के रिक्त पदों का निर्वाचन 5 जनवरी को - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, December 28, 2022

सरपंच एवं पंच के रिक्त पदों का निर्वाचन 5 जनवरी को

मंडला - अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत के उपनिर्वाचन 2022 के लिए जनपद पंचायतों में पंच, सरपंच के रिक्त पदों के निर्वाचन के लिए आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 5 जनवरी 2023 को मतदान किया जाएगा। 26 दिसंबर को निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची अनुसार जनपद पंचायत मंडला में उपनिर्वाचन के अंतर्गत पंच पद के रिक्त 9 तथा सरपंच के 1, नैनपुर में 1 पंच, बिछिया में 2 पंच तथा निवास में 1 पंच के लिए रिक्त पद हैं।

पंचायत उप निर्वाचन 2022 उत्तरार्द्ध के लिए जनपद पंचायत मंडला के अंतर्गत मतदान केन्द्र 1 लिंगामाल पंचायत में प्राथमिक शाला भवन लिंगामाल में पंच पद के लिए वोट डाले जाएंगे। इसी प्रकार मतदान केन्द्र 4 बक्छेरागोंदी पंचायत में शास.प्राथमिक शाला भवन बक्छेरागोंदी में पंच पद के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान केन्द्र 11 तिलईपानी पंचायत में शास.प्राथमिक शाला भवन सिमरिया में पंच पद के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान केन्द्र 75 लिमरूआ पंचायत में बा.प्राथमिक शाला भवन लिमरूआ में पंच पद के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान केन्द्र 15 सकवाह पंचायत में पंचायत भवन सकवाह में पंच पद के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान केन्द्र 22 खड़देवरा पंचायत में माध्य.प्राथमिक शाला भवन खड़देवरा में पंच पद के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान केन्द्र 26 सुभरिया पंचायत में न.प्राथमिक शाला भवन सुभरिया में पंच पद के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान केन्द्र 29 धौरगांव पंचायत में जनपद प्राथमिक शाला भवन धौरगांव में पंच एवं सरपंच पद के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान केन्द्र 30 धौरगांव पंचायत में माध्य. शाला भवन धौरगांव में पंच एवं सरपंच पद के लिए वोट डाले जाएंगे। जनपद पंचायत नैनपुर के अंतर्गत मतदान केन्द्र 10 सकवाह पंचायत में प्राथमिक शाला भवन सकवाह में पंच पद के लिए वोट डाले जाएंगे। जनपद पंचायत बिछिया के अंतर्गत मतदान केन्द्र 1 मांगा पंचायत में माध्य.शाला भवन मांगा में पंच पद के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान केन्द्र 3 ककैया पंचायत में क.प्राथमिक शाला भवन ककैया में पंच पद के लिए वोट डाले जाएंगे तथा जनपद पंचायत निवास के अंतर्गत मतदान केन्द्र 6 भीखमपुर पंचायत में माध्य.शाला भवन भीखमपुर में पंच पद के लिए वोट डाले जाएंगे।


खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

No comments:

Post a Comment