पण्डा के हत्या का हुआ पर्दाफाश, तलवार से की गई थी हत्या 3 गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, October 2, 2021

पण्डा के हत्या का हुआ पर्दाफाश, तलवार से की गई थी हत्या 3 गिरफ्तार

मण्डला - चौकी पिण्डरई थाना नैनपुर के अंतर्गत ग्राम पिण्डरई विद्यानगर निवासी संजय सोलंकी उर्फ संजू पण्डा की अज्ञात आरोपियों व्दारा धारदार हथियार से हत्या करने के उद्देश्य से हमला किया गया जिससे संजय सोलंकी घायल हो गया जिसे परिजनों व्दारा अस्पताल नैनपुर में उपचार हेतु लाने के दौरान रास्ते में मृत्यु हो गयी मामले में थाना नैनपुर में अपराध क्रमांक 317/21 धारा 302 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नैनपुर एवं थाना प्रभारी नैनपुर के मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी पिण्डरई उप निरीक्षक एस.एस. रामटेकर के नेतृत्व में टीम गठीत की गई गठित टीम व्दारा सघनता से अज्ञात आरोपियों के संबंध में पिण्डरई एवं आसपास के लोगों से सुक्ष्मता से पूछताछ की गयी जिसमें पड़ोसी कृष्णकुमार गुमास्ता पर संदेह जाहिर किया गया जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसके व्दारा बताया गया कि मेरी आपसी रंजिश, जादूटोना का संदेह होने से मृतक संजय सोलंकी की विरूध्द षड़यंत्र रचकर अपने दो अन्य साथियों दीपक उइके व मनोज कुर्वेती के साथ मिलकर धारदार हथियार तलवार, लोहे की छूरी व लाठी से हमला कर हथियार को झाड़ी में फैंक कर मोटर सायकिल से भागना बताया जो प्रकऱण में दो अन्य दो आरोपी दीपक उइके व मनोज कुर्वेती की तलाश कर ग्राम टिकरिया से गिरफ्तार किया गया तीनों आरोपिगणों से घटना को अंजाम देने हेतु प्रयुक्त हथियार, मोटर सायकिल व मोबाईल समक्ष गवाहानों के जप्त किया गया मामले में विवेचना दौरान प्रकरण में धारा 120 बी, 34 भादवि का ईजाफा किया गया मामले के तीनों आरोपिगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है। कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक एस.एस. रामटेकर, सहायक उप निरीक्षक गणेश चौधरी, किशोर माने, प्रधान आरक्षक सेवचरण नरेती, आरक्षक विशाल, कंकुल नगपुरे, भूपेन्द्र बिसेन, सुंदर तेकाम, सुधीर कुशराम, प्रकाश ताण्डे, भागचांद मर्सकोले एवं चौकी हिरदेनगर से चालक प्रधान आरक्षक जितेन्द्र मर्सकोले, आरक्षक विवेक दुबे एवं थाना नैनपुर से आरक्षक शिवराम, कुँवर मसराम  एवं सायबर सेल मण्डला से  सुरेश भटेरे शामिल रहे।

 


अगर आपके पास किसी समाचार से जुड़ी कोई तस्वीर या वीडियो है. तो हमें भेज सकते हैं.

सम्पर्क – विदीप सिंह मरकाम 

(डायरेक्टर) न्यूज़ विटनेस

मो. 9407091560

Email –info.newswitness@gmail.com



 



No comments:

Post a Comment