गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी ने अर्पित की श्रद्धांजलि - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, October 2, 2021

गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी ने अर्पित की श्रद्धांजलि


गांधी शास्त्री के विचारों और संघर्षों का देश है भारत - राकेश तिवारी

मण्डला - सत्य और अहिंसा के पुजारी स्वतंत्र भारत के निर्माता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी ने स्थानीय रंगरेज घाट स्तिथ गांधी स्मारक में राष्ट्रपिता गांधी जी व शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एड राकेश तिवारी ने कहा कि हमारा भारत देश गांधी जी और शास्त्री जी के विचारों का देश है जहां दो शताब्दी तक शासन करने वाले ब्रिटिश साम्राज्य ने भी इन विचारों के आगे घुटने टेक दिए थे। आज देश में नकारात्मक ताकतें जिनका कोई वैचारिक अस्तित्व नहीं है वो गांधी और शास्त्री के विचारों को खत्म करना चाहते हैं लेकिन ये तानाशाह ये भूल गए हैं कि विचार कभी मरा नहीं करते वे अमर होते हैं। पूज्य बापू की प्रतिमा व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष एड राकेश तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला, संतोष मिश्रा, शिवराज कछवाहा, राजेश कछवाहा, संजय चौरसिया, राधा गुप्ता, अमित शुक्ला, अदीब गौरी, प्रशांत मोदी, शेख अतीक सब्बू, छबिलाल कछवाहा, अजय चौरसिया, सैयद मंजूर अली नंदू, रजनीश रंजन उसराठे, विवेक दुबे, रेशमा अल्वी, वंदना सोनी, रोहिणी, ज्योति बाजपेयी, लखन ठाकुर, संदीप दुबे, जावेद खान, आदिल खान, कमलेश तिलगाम, कुलदीप कछवाहा, विजय चौरसिया, आलोक पटेल, देवा वरकड़े, बसंत, संजय सहित काफी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।


अगर आपके पास किसी समाचार से जुड़ी कोई तस्वीर या वीडियो है. तो हमें भेज सकते हैं.

सम्पर्क – विदीप सिंह मरकाम 

(डायरेक्टर) न्यूज़ विटनेस

मो. 9407091560

Email –info.newswitness@gmail.com



 


 

No comments:

Post a Comment