मण्डला - 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर वन परिक्षेत्र जगमण्डल अंजनिया में चलाया गया स्वच्छता अभियान।
जिसमे वन परिक्षेत्र अधिकारी जगमण्डल श्रीमति लतिका तिवारी उपाध्याय एवं समस्त परिक्षेत्र सहायक, बीट गार्ड ने मिल परिक्षेत्र केम्पस में साफ सफाई किये
परिसर प्रांगण में स्थित कुंआ के पास भी साफ सफाई की गई। सभी कर्मचारियों ने पूरे प्रांगण में साफ सफाई किये।
No comments:
Post a Comment