मण्डला - मुख्य नगरपालिका अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन के द्वारा आजादी अमृत महोत्सव स्वच्छता पखवाड़ा अतंर्गत 2 अक्टूबर 2021 को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में नगरपालिका परिषद मण्डला के द्वारा नगर के विभिन्न हिस्सों एवं कार्यालय के प्रत्येक कक्ष में स्वच्छता अभियान चलाया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों का नगर पालिका के टाऊन हॉल में प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम किया गया।
सफाई मित्रों के
साथ-साथ थैला बैंक, बर्तन बैंक स्व-सहायता समूह में कार्यरत महिलाओं
को भी प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही सुलभ इंटरनेशनल के प्रबंधक अमरेश
कुमार सिंह एवं सुलभ कॉम्लेक्स में कार्यरत केयर टेकर पवन कुमार, कमलेश कुमार, सिकंदर चौधरी, विवेक, जाहर पाल, धर्मेन्द्र, रजत कुमार को भी
प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया एवं स्वच्छता अभियान में सहयोग करने पर श्याम
बैरागी, तुषार दुबे, सरिता
अग्निहोत्री, श्याम श्रीवास, मेघा पटैल को भी प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया
गया। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पूर्णिमा ‘अमित’ शुक्ला, उपाध्यक्ष गिरीश
चंदानी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद प्रदीप झारिया एवं वार्ड
पार्षद दीपेश बाजपेयी सभापति लो.नि.विभाग, ज्योति बाजपेयी आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे।
अमृत महोत्सव स्वच्छता पखवाड़ा अभियान रुखसार अली उपयंत्री नोडल स्वच्छ भारत मिशन, एस.सी. चौधरी
प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक, वार्ड सुपरवाइजर पुष्पेन्द्र पाण्डेय, राजेश गोदरे, घनश्याम घेसरे, कृष्णशरण पटैल, नरेन्द्र
लाहोरिया एवं ऑपरेटर मुकेश सिंगरौरे के देख-रेख में चलाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment