मण्डला – 29 सितंबर से लापता युवती का शव 2 अक्टूबर को शाम के समय सहस्त्रधारा में मिला. परिजनों से प्राप्त जानकारी अनुसार नीतू बैरागी उम्र 25 जो 29 सितंबर से लापता थी जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा कोतवाली थाना मण्डला में की गई.
वही 2 अक्टूबर की शाम सहस्त्रधारा में लापता युवती का शव संदिग्ध
अवस्था मिला. परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है. कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल शव का
पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में करवाया जा रहा.
अगर आपके पास किसी समाचार से जुड़ी कोई तस्वीर या वीडियो है. तो हमें भेज सकते हैं.
सम्पर्क – विदीप सिंह मरकाम
(डायरेक्टर) न्यूज़ विटनेस
मो. 9407091560
Email –info.newswitness@gmail.com
No comments:
Post a Comment