दिनदहाड़े बैंक के अंदर चोरी, चोरी की वारदात CCTV में कैद... देखे वीडियो - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, September 26, 2021

दिनदहाड़े बैंक के अंदर चोरी, चोरी की वारदात CCTV में कैद... देखे वीडियो

मण्डला - बिछिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित मण्डला शाखा बिछिया मे पैसा निकलवाने आये कमलेश पटेल पिता रामसेवक पटेल निवासी झिगराघाट अंजनिया आये हुये थे। जो अपने खाते से 40 हजार रूपये निकलवाये। इसमें से 10 हजार रूपये अपनी जेब में रख लिये और 30 हजार रूपये थैले में रख लिये। इसी दौरान बैंक के अंदर मौजूद कुछ चोरों ने थैले में रखे 30 हजार रूपये पर पर हाथ साफ कर दिये। जब उन्होने देखा की थैला में रखे 30 हजार गायब है तो उनके होश उड़गये। तत्काल कमलेश पटेल ने इसकी जानकारी बैंक कर्मचारियो को दी। और इसके बाद बिछिया थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। चोरी की वारदात सीसीटीव्ही में कैद। फ़िलहाल बिछिया पुलिस सीसीटीव्ही के वीडियो के आधार पर जांच में जुटी। 



No comments:

Post a Comment