मण्डला - आयुष तथा जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर कांवरे ने
विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि अगले एक माह में घर-घर
सर्वे कराते हुए शुगर, एनीमिया तथा ब्लडप्रेशर आदि के मरीजों को चिन्हित करें तथा समुचित उपचार
प्रदान कराते हुए उन्हें आयुर्वेदिक दवाईयों तथा योग के बारे में जानकारी प्रदान
करें। आयुर्वेदिक दवाईयों के कोई साईड इफेक्ट नहीं होते अतः लोगों को इन दवाईयों
के उपयोग के लिए प्रेरित करें।
श्री कांवरे ने निर्देशित किया कि हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर की गतिविधियों को और बेहतर बनाएं। गतिविधियों में योग, प्राणायाम, दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहार-विहार एवं आयुर्वेद औषधियों के प्रयोग करने हेतु आमजन को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सभी आयुष औषधालयों में नवग्रह वाटिका तथा हर्बल गार्डन तैयार करें। सभी अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने घरों में भी हर्बल गार्डन विकसित करें। हर्बल गार्डन में औषधीय पौधों का रोपण संवर्धन एवं उनकी उपयोगिता से जनसामान्य को अवगत कराएं। श्री कांवरे ने कहा कि जिले में आयुर्वेद एवं आयुर्वेद के उत्थान के संबंध में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कार्ययोजना तैयार करें। अपने प्रवास के दौरान आयुष तथा जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर कांवरे ने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर डिठौरी में औषधीय पौधों का रोपण किया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा, भीष्म द्विवेदी, संभागीय आयुष अधिकारी डॉ. बिन्दु धुर्वे, जिला आयुष अधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार पटैल आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment