मण्डला। जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन
एवं विक्रय के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु बुधवार को कलेक्टर के आदेश के पालन
में जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती सीमा धुर्वे कश्यप निर्देशानुसार आबकारी अमले
द्वारा वृत बिछिया के मोतीनाला में दबिश कार्य कर आबकारी एक्ट की धारा
34(1)एवं 34(2) धारा
के अन्तर्गत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
अपराधिक प्रकरण प्रकाश यादव पिता
पंचू यादव उम्र 27 वर्ष नायक टोला थाना
मोतीनाला के पास से कुल विदेशी मदिरा 118.26 व
बीयर 14.3 जप्त की गई और अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 18 हजार
660 रूपये है। कार्यवाही के दौरान प्रभारी अधिकारी
श्रीमति इंदु उपाध्य, आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमति गिरजा धुर्वे, श्रीमती शैली सैयाम, सर्वेश
नागवंशी, मुख्य आरक्षक दुर्जन सिंह कुलेश, भानु पुसाम आबकारी आरक्षक कन्हैया उइके, महेश पटेल, नेतराम
ककोटिया, ममता बैरागी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े...
No comments:
Post a Comment