सड़क हादसे में डिप्टी रेंजर की मौत - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, September 29, 2021

सड़क हादसे में डिप्टी रेंजर की मौत

मण्डला - लगातार जिले में सड़क हादसे की खबर सामने आ रही हैं वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 30 मण्डला-जबलपुर के  टिकरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बाबा देवरी में बीजाडांडी वन विभाग में डिप्टी रेंजर के पद पर पदस्थ जुगल किशोर पांडे जो की शाम को अपनी मोटर सायकिल क्र. MP-51-MH-9265 से अपने घर मंडला जा रहा था तभी देर शाम अचानक बाबा देवरी में अज्ञात वाहन ने मोटरसाईकल को टक्कर मार दी. 

और मौके से फरार हो गया. वहीं घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी है. बताया गया की डिप्टी रेंजर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. आज अंतिम संस्कार ग्राम बकोरी में किया गया.


यह भी पढ़े...



1 comment: