मण्डला - नैनपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पुलिस चौकी पिंडरई क्षेत्र के वाडॅ नंबर उन्नीस विद्धा नगर निवासी संजय सोलंकी (संजू पंडा) पिता स्वर्गीय चूरामन सोलंकी की संदिग्ध अवस्था में घर के सामने घायल अवस्था में मिलना कई शंकाओं को जन्म देता है. सर एवं पेट में चोटी के निशान मिलना यही बंया करने रहा है कि संजू पंडा के साथ कोई न कोई घटना घटी है. पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रहीं है. पुलिस का कहना है कि हम अपनी छानबीन कर रहे हैं. संजू पंडा कोई निजी वाहन से नैनपुर अस्पताल ले जाया गया जहाँ डांक्टरो नेता उसे म्रत घोषित कर दिया.
डांक्टर
के अनुसार अस्पताल पंहुचने से पहले संजू पंडा की म्रत्यु हो चुकी थी. यह घटना रात
के लगभग 10 बजे के आसपास की बताईये जाता रहीं है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम
रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायगी साथ ही जाच के लिए मंडला से एफ एस
एल की टीम भी आई हुई थी. जो जांच कर रहीं है. इससे पहले संजू पंडा झाड़ फूंक का
काम किया करता था अभी वर्तमान में स्वयं की तवेरा गाड़ी चलाता था अब यह घटना कोई
रंजिश कोई लेकर हुई या कोई और कारण है ये तो जांच का विषय है. यहाँ की जनता का तो
यही कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द कार्यवाही करे और जो भी दोषी है उन पर कड़ी
कार्यवाही करके उनकों सलाखों के पीछे डाला जाए.
No comments:
Post a Comment