मां-बेटी की निर्मम हत्या - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, September 28, 2021

मां-बेटी की निर्मम हत्या

मण्डला - जिला के बम्हनी बंजर थाना की चौकी पांडीवारा क्षेत्र निवासी मां बेटी की नागपुर में निर्मम हत्या कर दी गई. रविवार की देर रात कि ये घटना बताई गई है मां बेटी की गले दबा कर हत्या की गई है जिस स्थान में हत्या हुई वो सुनसान है.

और खेत का हिस्सा है. और एक हफ्ते पूर्व ही उस स्थान में काम कर रहे थे. घटना का कारण पता नही चला है. बताया गया माँ रामप्यारी अपने मासूम बेटी के साथ नागपुर काम करने गये हुए थे. घटना नागपुर जिला के पुलिस थाना कमलेश्वर की बताई गई. फिलहाल पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ पूछताछ कर रही.


No comments:

Post a Comment