मण्डला जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत 23/09/2021 को जिला कलेक्टर महोदया के आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी मण्डला सीमा कश्यप के मार्गदर्शन में आबकारी टीम जिला मंडला द्वारा मदिरा के अवैध निर्माण एवं विक्रय को प्रतिबंधित करने हेतु वृत नैनपुर में नैनपुर, पिंडरई, हीरापुर, गोकुल थाना, ख़िरख़िरी, गिठोरी, मक्के सहित विभिन्न स्थानों में दबिश की कार्यवाही गई। जिसमे डिब्बो में भरा लाहन मात्रा 150 किलो एवं 48लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त की गई।
मौके में
प्राप्त महुआ लहान को जप्त कर नष्ट किया गया। |इसी प्रकार वृत मण्डला में स्थित विभिन्न ढाबो में दबिश दी गई जिसमें
12 बोतल
बियर, 22पाव देसी, गोवा 18 पाव
मदिरा एवं 10 लीटर
हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त की गई। कुल 7 प्रकरणों शराब से सम्मिलित आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधि.1915 के धारा 34(1)(क) के
तहत प्रकरण
पंजीबद्ध किया
गया। उक्त कार्यवाही
में आबकारी उपनिरीक्षक इंदु
उपाध्याय, गिरिजा धुर्वे, सर्वेश नागवंशी, शैली शैयाम एवं आबकारी मुख्य
आरक्षक दुर्जन
कुलेश, हरिसिंह उइके, भानु पुसाम, आबकारी आरक्षक ममता
बैरागी, नेतराम ककोटिया, राजेन्द्र खंडेलकर, केशव हिदाऊ, शकुनतला सैयाम उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment