कलेक्टर ने किया मवई विकासखण्ड के ग्रामों का भ्रमण - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, September 24, 2021

कलेक्टर ने किया मवई विकासखण्ड के ग्रामों का भ्रमण

मण्डला - कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले के मवई विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम बांदरवाड़ी, हर्राटोला, लालपुर, भपसा, सुरजपुरा तथा मवई का भ्रमण कोविड वेक्सिनेशन कार्य का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि जिले को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। 

इसी प्रकार 27 तारीख के पूर्व प्रथम डोज़ का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जाना है। अतः अपने आसपास के ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अब तक प्रथम डोज का वैक्सीनेशन नहीं कराया है, उन्हें नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर लाकर उनका वैक्सीनेशन कराएं। 

शतप्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए परिवारवार रणनीति आवश्यक है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव के बचे हुए लोगों की सूची बनाएं तथा घर-घर जाकर वैक्सीनेशन कराएं। 

इसी प्रकार गर्भवती माताएं, वृद्धजन तथा दिव्यांगजनों का भी घर-घर जाकर कोविड वेक्सिनेशन सुनिश्चित करें। भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर मीना मसराम, सहायक कलेक्टर अग्रिम कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिला टीकाकरण अधिकारी तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी केन्द्रों में समय पर टीकाकरण टीम तथा वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करें। वैक्सीनेशन कार्य में लापरवाही पाए जाने पर हर स्तर पर जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों को मोबीलाईज करने के लिए पटवारी, शिक्षक, स्व-सहायता समूह, स्वयंसेवी संगठन तथा राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लें।

आय के वैकल्पिक स्त्रोत विकसित करें

भ्रमण के दौरान कलेक्टर हर्षिका सिंह ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए खेती से होने वाली उपजों के संबंध में जानकारी ली। 

उन्होंने किसानों को समझाइश दी कि वे खेती के साथ-साथ पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन आदि गतिविधियों को सम्मिलित करते हुए आय के वैकल्पिक स्त्रोत तैयार करें। 

उन्होंने इस संबंध में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा परियोजना अधिकारी ग्रामीण आजीविका परियोजना को हितग्राहियों का चयन करने के निर्देश दिए।

भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से मनरेगा के कार्य, श्रमिकों का नियोजन, मजदूरी भुगतान, बिजली की उपलब्धता, हेंडपंप, खाद वितरण, खाद्यान्न वितरण, किसान पंजीयन, आधार कार्ड, वनभूमि पट्टा, बैंक सुविधा के संबंध में जानकारी ली।

ग्राम भपसा में एक सप्ताह से बिजली नहीं होने की बात बताए जाने पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल टीम भेजकर विद्युत लाईन ठीक कराने के निर्देश दिए।

शिक्षक को निलंबित करने के निर्देश

भ्रमण के दौरान कलेक्टर हर्षिका सिंह माध्यमिक शाला भपसा नरहरगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने शाला में बिना सूचना अथवा आवेदन के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक घनश्याम सिंह धुर्वे को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। शिक्षक घनश्याम सिंह धुर्वे द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन नहीं किया गया साथ ही उन्होंने विद्यालय में अतिथि शिक्षक की भर्ती की कार्यवाही भी नहीं की। 

कलेक्टर ने विद्यालय में शिक्षकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी शालाओं में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर सख्त कार्यवाही करें। निर्धारित पाठ्यक्रम पूर्ण कराते हुए विद्यार्थियों का उपलब्धि स्तर बढ़ने का प्रयास करें। 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान तथा पाठ्यक्रम आधारित प्रश्न पूछे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पुस्तक तथा गणवेश वितरण सहित अन्य प्रोत्साहन योजनाओं के संबंध में जानकारी ली।

प्रतिस्पर्धा में खरा उतरने का प्रयास करें

भ्रमण के दौरान कलेक्टर हर्षिका सिंह ने आजीविका मिशन द्वारा मवई में संचालित कबीर हाथ करघा केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने हथकरघा वस्त्रों के निर्माण की प्रक्रिया देखी। 

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कॉटन के साथ-साथ रेशम के कार्यों को भी सम्मिलित करें। बाजार की मांग को ध्यान में रखते हुए कॉटन साड़ी, चादर, पर्दे, कुशन कवर आदि के उत्पादन को प्रोत्साहित करें। 

साड़ियों पर गौंड़ी पेंटिंग कार्य करावें। व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा में खरा उतरने का प्रयास करें। कलेक्टर ने कारीगरों को समुचित प्रशिक्षण तथा एक्स्पोजर विजिट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मवई में हैंडलूम के कार्य को बढ़ावा देने के लिए रेशम, आजीविका मिशन तथा हस्तशिल्प विभाग संयुक्त रूप से कार्य करें।

No comments:

Post a Comment