मण्डला : उदयपुर के दशमेश ढाबा गोलीकांड का तीसरा आरोपी गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, August 28, 2021

मण्डला : उदयपुर के दशमेश ढाबा गोलीकांड का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

मण्डला - 13 अगस्त को बीजाडांडी थाना अंतर्गत ग्राम उदयपुर के NH 30 पर स्थित दशमेश ढ़ाबा में हुए गोलीकांड केे मामले में बीजाडांडी पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बबलू पंडा हत्याकांड में यह तीसरा आरोपी है जो पुलिस गिरफ्त में आ गया है। इसके साथ अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। हत्याकांड के मामले में बीजाडांडी पुलिस ने दो आरोपी आकाश सोनकर पिता भानू सोनकर निवासी भानतलैया जबलपुर, अमित पिता नरेश श्रीवास्तव निवासी रानीताल जबलपुर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे आरोपी हिमांशु पिता भानू सोनकर 30 वर्ष निवासी भानतलैया को पुलिस ने पुरवा गांव से गिरफ्तार किया है। हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस पकड़ने के प्रयास में है। जगह-जगह दबिश दी जा रही है। अन्य आरोपियो की तलाश लगातार जारी है।

No comments:

Post a Comment