मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से किया राशि का अंतरण
मण्डला - प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राहियों को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के तहत् ऑनलाईन सहायता राशि प्रदान की गई। खण्डवा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के हितग्राहियों के खाते में 627 करोड़ रूपए का स्थानांतरण किया।
मंडला सहित सभी नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के
अंतर्गत हितग्राही संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला मुख्यालय के टाऊनहॉल में
हितग्राही संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक मंडला देवसिंह सैयाम, कलेक्टर हर्षिका सिंह,
नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला, सहायक कलेक्टर अग्रिम कुमार, अपर कलेक्टर मीना मसराम, नगरपालिका उपाध्यक्ष गिरीश चंदानी, अनुराग चौरसिया, पार्षदगण, संबंधित अधिकारी तथा हितग्राही उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय का वितरण किया। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के विकास के लिए प्रदेश सरकार अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रही है।
इसी प्रकार गरीबों का जीवन स्तर सुधारने एवं बेहतर करने के लिए भी प्रदेश
सरकार लगातार काम कर रही है। कार्यक्रम को सांसद वीडी शर्मा ने भी भोपाल से
सजीव प्रसारण के माध्यम से संबोधित किया।
जिले के 531 हितग्राहियों को 335 लाख रूपए की राशि वितरित
टाऊनहॉल में आयोजित कार्यक्रम का अतिथियों द्वारा परंपरागत् शुभारंभ किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योजना से लाभान्वित हितग्राहियों को बधाई दी तथा योजना के लिए पात्र शेष हितग्राहियों को शीघ्र लाभ देने की जानकारी दी।
कार्यक्रम में अनुराग चौरसिया ने प्रधानमंत्री आवास के निर्माण के लिए निर्धारित किस्त की राशि बढ़ाने का आग्रह किया। टाउनहॉल में आयोजित कार्यक्रम को पार्षदगणों ने भी संबोधित किया। नगरपालिका मंडला के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के 11 हितग्राहियों का गृहप्रवेश किया गया।
साथ ही नवीन आवासों के लिए भूमिपूजन का
कार्य भी किया गया। टाउनहॉल में आयोजित कार्यक्रम में 27 हितग्राहियों को तृतीय किस्त तथा 5 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त की राशि प्रदान की
गई। इसी प्रकार मंडला सहित समस्त नगरीय निकायों में 531 हितग्राहियों को 335 लाख रूपए की राशि वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण वर्मा ने किया।
No comments:
Post a Comment