आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, वृद्धा महिला झुलसी - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, August 29, 2021

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, वृद्धा महिला झुलसी

मण्डला -  जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है वहीं जानकारी के अनुसार आज रविवार को मनेरी चौकी अन्तर्गत ग्राम चिखली में दोपहर के समय तेज बारिश हुई इसी दौरान ग्राम के बांध के पास सुखरत तेकाम पिता मंगल सिंह 30 वर्ष अपनी गाय चराकर लोट रहा था। तभी अचानक आकाशीय बिजली युवक के उपर आ गिरी जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं पास में एक वृद्धा पिनी बाई उम्र 60 वर्ष  जो की वहीं पर थी वह भी बुरी तरह झुलस गई है। जानकारी 100 डायल पुलिस को दी गईं। जानकारी मिलते ही पायलट उत्तम साहू आरक्षक शुभव मरावी व चौकी प्रभारी पूजा गिरी मौके पार पहुंची और 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल को अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया।

No comments:

Post a Comment