1 सितम्बर से 6वी से 12वी कक्षाएं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ होगी प्रारंभ - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, August 28, 2021

1 सितम्बर से 6वी से 12वी कक्षाएं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ होगी प्रारंभ

मण्डला - उपसचिव म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड-19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश के समस्त शासकीय, अशासकीय स्कूलों को खोलने संबंधी समसंख्यक निर्देश 23 जुलाई 2021 के द्वारा कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाओं को प्रति कक्षा अधिकतम सप्ताह में 2 दिवस (50 प्रतिशत क्षमता के साथ) संचालन की अनुमति प्रदान की गई थी। उन्होंने बताया कि इस निर्देश के अनुक्रम में राज्य शासन एतद द्वारा 1 सितंबर 2021 से सप्ताह के समस्त कार्य दिवसों में कक्षा 6 से 12 वीं तक सभी कक्षाओं के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ विद्यालय संचालन हेतु अनुमति प्रदान करता है।

शालाओं के संचालन हेतु निर्धारित शर्तों का पालन होगा अनिवार्य

शालाओं में कार्यरत् समस्त स्टॉफ को टीके का कम से कम 01 डोज लगा हो। यदि किसी स्टॉफ द्वारा 1 भी डोज का टीकाकरण नही करवाया गया हो तो संबंधित को तत्काल टीकाकरण कराना होगा। अभिभावकों की सहमति से विद्यार्थी उपस्थित हो सकेंगे। प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, शाला प्रमुख अपने स्तर से विद्यार्थी संख्या एवं उपलब्ध अधोसंरचना के आधार पर कोविङ-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कक्षावार शालाएं संचालन के संबंध में निर्णय ले सकेंगे। शालाओं में कक्षावार नियत दिवसों के अतिरिक्त अन्य दिवसों में ऑनलाईन कक्षाएं पूर्ववत संचालित की जा सकेंगी। दूरदर्शन एवं व्हाटसऐप ग्रुप पर शैक्षिक सामग्री का प्रसारण पूर्ववत जारी रहेगा। स्कलों में भारत सरकार, राज्य स्तर से जारी समय-समय पर जारी एसओपी एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।


No comments:

Post a Comment