मण्डला- राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में
मंगलवार की रात मोतिनाला थाने में पदस्य आरक्षक रविन्द्र धुवे MLC करवाने बिछिया आ रहे थे तभी गणेश पेट्रोल पंप के पास हादसे के शिकार हो
गये जिसमे उनकी मौत हो गई, प्राप्त जानकारी अनुसार मोतिनाल
थाना क्षेत्र में ग्राम मुरकुटा में सड़क हादसा हुआ था जिसमे घायल व्यक्ति का MLC
करवाने अपने मोटरसाइकिल से बिछिया के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जा
रहे थे तभी बिछिया के गणेश पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक्टर से टकरा गये जिसमे
आरक्षक रविन्द्र धुवे की मौत हो गई है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment