मण्डला - निवास जनपद के बिसोरा ग्राम में मंगलवार
को ग्राम
पंचायत द्वारा मनरेगा के तहत हाई स्कूल के पास लघु तालाब का मेढ़
बनधान का कार्य चल रहा था ग्राम की बड़ी संख्या में पुरुष व महिला काम कर रहे थे।
उन्हीं में से ग्राम की शकुन बाई पति द्वारका प्रसाद उम्र 50 वर्ष भी काम कर रही थी। तभी
अचानक महिला का पैर फिसला गया ओर वहीं गिर गई, जिससे उन्हें काफी चोटे आई हैं।
तत्काल ग्रामीणों ने इसकी सूचना 108
एम्बुलेंस को दी। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मोके पर पहुच घायल
महिला को निवास सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर भर्ती कराया गया है। जहा महिला का
उपचार जारी है।
रिपोर्ट - रोहित चौकसे
9407318086
खबरों से अपडेट रहने के लिए
News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..
No comments:
Post a Comment