मण्डला - 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले भर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
मुख्यालय से लेकर गांव तक लोगों वृक्षारोपण किया। इस दौरान संकट प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी अपने स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।
इसी प्रकार सदस्यों ने वृक्षारोपण स्थल पर कोविड टीकाकरण कराने संबंधी शपथ भी ली।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों सहित ग्राम स्तर पर लगभग 6585 पौधे लगाए गए।
समाजसेवियों एवं पर्यावरण प्रेमियों ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोगों को पर्यावरण के संरक्षण एवं महत्व के बारे में जागरूक किया।
5 जून को अंकुर कार्यक्रम के तहत् भी जिले के विभिन्न संगठनों, एनजीओ एवं संस्थाओं ने अपने-अपने स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए।
No comments:
Post a Comment