मण्डला : 12 लोगों ने मिल 90 पौधों का रोपण किया - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, June 6, 2021

मण्डला : 12 लोगों ने मिल 90 पौधों का रोपण किया

मण्डला - ग्राम पंचायत दाढ़ी में स्वामी विवेकानंद धमाका युवा मंडल दाढ़ी विकासखंड मवई के द्वारा एवं नेहरू युवा केंद्र मंडला के तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया,

कार्यक्रम प्रारंभ करने से पहले मंडल के सभी सदस्यों को प्रकाश यादव के द्वारा वृक्षों का महत्व बताते हुए कहा- हमारे देश भारत की संस्कृति एवं सभ्यता वनों में ही पल्लवित तथा विकसित हुई है

वृक्षारोपण मानव समाज का संस्कृति दायित्व भी है, क्योंकि वृक्षारोपण हमारे जीवन को सुखी एवं संतुलित बनाए रखता है, वृक्षारोपण हमारे जीवन में राहत और सुखचैन प्रदान करता है। 

इत्यादि शब्दों से उद्बोधन किया। कार्यक्रम में कुल 12 लोग शामिल रहे तथा 90 पौधों का रोपण किया गया, जो कि मानव समाज के लिए सराहनीय है।








रिपोर्ट - प्रकाश यादव 
(ग्राम पंचायत दाढ़ी, मवई)
मो. 6267972224




No comments:

Post a Comment