मण्डला : हिंदू शेरा दल ने वृद्धा आश्रम में जाकर असहाय व जरूरतमंदो की मदद की - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, June 6, 2021

मण्डला : हिंदू शेरा दल ने वृद्धा आश्रम में जाकर असहाय व जरूरतमंदो की मदद की



मण्डला। हिन्दू शेरा दल के कार्यकर्ताओं ने रपटा घाट स्थित वृद्धा आश्रम में जाकर असहाय व जरूरतमंदो की मदद की है। हिन्दू शेरा दल के युवा-युवतियों के द्वारा असहाय लोगों को कपड़े, जूते, मक्स, तेल, मंजन, बिस्कुट, नमकीन, साबुन और भी जरूरतें की चीजें वितरित की गई। वहीं रात्रि कालीन रपटा घाट में मां नर्मदा की महाआरती एवं महाप्रसादी का भी वितरण किया गया है। वहीं हिन्दू शेरा दल के मीडिया प्रभारी द्वारा एक गर्भवती मुस्लिम महिला को रक्तदान भी किया गया है। इस दौरान हिंदू शेरा दल अध्यक्ष सागर कछवाहा, कार्यकारी अध्यक्ष अक्षय गुप्ता, संरक्षक प्रताप कछवाहा, संरक्षक अरुण साहू, रोहित बाबू यादव, मीडिया प्रभारी बंटी यादव, साहिल, हरसू, ओम कोष्टा, उदय, प्रयाग चौरसिया, साक्षी कछवाहा, शीतल कछवाहा, पूर्णिमा कशिश यादव, अक्षरा, पलक पटेल, शशि, रोशनी, आकांक्षा, आशी, इशिका, हर्षिता भूमिका, रानी, श्रृद्धा चौधरी इत्यादि कार्यकर्ता शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment