मण्डला। निवास क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटनाओं के मामले लगातार सामने आ रहे है। बता दे रविवार को निवास स्थित तिराहे में ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर एंबुलेंस आधे घंटे तक नहीं पहुंचने पर घायलों को आसपास के लोगों द्वारा हाथ ठेला के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवास में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार बाइक सवार फूल चंद्र पिता परसादी उर्रेती, उम्र लगभग 38 वर्ष थानमगाव
के निवासी है। जो मोहगांव से थानमगाव जा रहे थे वहीं ट्रैक्टर
जबलपुर की ओर से निवास आ रहा था। तभी रास्ते में निवास स्थित बस स्टैंड तिराहे पर
तेज रफ्तार ट्रैक्टर क्रमांक MP 20 AA 8016 अनियंत्रित होकर बाइक क्रमांक MP 20 NA
5735 से टकरा गया। और बाइक ट्रैक्टर नीचे जा घुसा। जिसमे बाइक
सवार गंभीर रूप से घायल हो गए । ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। मौके में
पुलिस पहुंच कर घटना कि जांच कर रही हैं। घायल युवक की गम्भीर अवस्था को देखते हुए निवास के चिकत्सक ने जबलपुर मेडिकल रेफर कर दिया है
रिपोर्ट - रोहित चौकसे
मो 9407318086
खबरों से अपडेट रहने के लिए
News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..


No comments:
Post a Comment