कर्मठता सेवा भाव के नायक कोरोना योद्धा दिलीप यादव, MPW उगली के सकारात्मक प्रयास व मानव सेवा का जज्बा सराहनीय - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, May 23, 2021

कर्मठता सेवा भाव के नायक कोरोना योद्धा दिलीप यादव, MPW उगली के सकारात्मक प्रयास व मानव सेवा का जज्बा सराहनीय

सिवनी - वैश्विक कोरोना संक्रमण महामारी की रोकथाम में हमारे फ्रंटलाइन वर्कर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। श्री दिलीप यादव पिछले लॉकडाउन और वर्तमान में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लोगो के घर घर जाकर इलाज हेतु दवाई दी गयी। लोग जो कोरोना होने के बाद झोलाछाप डॉक्टरों से गलत इलाज करवाकर गम्भीर हो रहे थे उनके मध्य जनजागरूकता कर सेम्पल करवाने प्रोत्साहित कर  सेम्पल करवाये जिससे लोगो को सही समय मे उचित इलाज मिल पाया। 

साथ ही दिनरात किसी भी समय फ़ोन करने पर स्वयं उनके घर पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई। जरूरतमंद गरीब व्यक्तियो को संकट के समय आर्थिक मदद के साथ दवा भी प्रदाय की गई है। उनके लिए वाहन की व्यवस्था की गई। लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता वीडियो क्लिप के भी बनाकर चलाये गए। इसके साथ ही कोविड केयर सेंटर केवलारी में ड्यूटी,वेक्सिनेशन हेतु जागरूकता ,किल कोरोना अभियान का भी सफलतापूर्वक कार्य किया गया।



No comments:

Post a Comment