मण्डला : कोरोना कर्फ्यू के दौरान रोजाना जरूरतमंदों को खाना बाटा रहा टाइगर ग्रुप - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, May 23, 2021

मण्डला : कोरोना कर्फ्यू के दौरान रोजाना जरूरतमंदों को खाना बाटा रहा टाइगर ग्रुप

मण्डला  - टाइगर ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ तानाजी भाऊ जाधव के मार्गदर्शन पर टाइगर ग्रुप मण्डला के द्वारा रोज भोजन की व्यवस्था की जारही है और प्रतिदिन जिला चिकित्सालय, रेलवे स्टेशन महाराजपुर, रपटा घाट, बस स्टैंड, संगम महाराजपुर आदि पूरे जिला में सहयोग प्रदान कर रहे है 

टाइगर ग्रुप मण्डला के प्रमुख भीमा नंदा, उप प्रमुख अमित यादव एवं समाजसेवी रेनू कछवाहा द्वारा खाना पैकेट तैयार करवा कर जरूरतमंदों को दिया जा रहा है। 

इस दोरान टाइगर ग्रुप से रोहित, मोंटू, चंद्रजीत, बबलू, बॉबी, सोहेब, भोला, शिवा, अज्जू, मनीष, आशीष, गोलू, गोपाल, आदि कार्यकर्ताओं ने भोजन वितरित किया किसी भी प्रकार का सहयोग देने व जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं मो . 9993353766


खबरों से अपडेट रहने के लिए

 

Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

 

News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..

No comments:

Post a Comment