साथिया और मास्टर ट्रेनर दीवार लेखन से कर रहे जागरूक
मण्डला – जिले के नौ विकासखंड में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का संचालित किया जा रहा है। जिससे ग्राम के किशोर, किशोरी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सके। प्रशिक्षित मास्ट्रर ट्रेनरों द्वारा चयनित ग्रामों के किशोर, किशोरियों को स्वास्थ्य, पोषण समेत कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी दे रहे है।
जानकारी अनुसार अभी कोरोना महामारी से सब
ग्रसित है। इस विषम परिस्थिति में शासन, प्रशासन लोगों को सावधानी
बरतने की अपील कर रहा है। इसी के अंतर्गत आरकेएसके के मास्टर ट्रेनर स्वास्थ्य
विभाग और प्रशासन का सहयोग करते हुए कोरोना महामारी के प्रति लोगों को दीवार लेखन
के माध्यम से जागरूक कर रहे है। यहां ट्रेनर के साथ आशा कार्यकर्ता, किशोर, किशोरी साथियां अपना सहयोग दे रहे है।
बता दे कि बिछिया विकासखंड के मास्टर ट्रेनर
पूजा बरमैया, संगीत सिंगरौरे, अजित
झारिया, अर्चना पटेल, भारती परते,
शिव प्रसाद नंदा लोगों को जागरूक करने
के साथ किशोर, किशोरियों को बाल विवाह जैसी कुप्रथा के प्रति
जागरूक कर रहे है। इसके साथ ही कोरोना काल के समय लोगो की प्रतिरोधक क्षमता को
बढ़ाने के लिए गॉंव में आसानी से मिल जाने वाली मौसमी सब्जी फल खाने की सलाह दी जा
रही है, शरीर में इम्यूनिटी को बनाये रखने के लिए पोषण आहार
तिरंगा थाली की सलाह दी जा रही है।
News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..
No comments:
Post a Comment