विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर
वर्चुअल कार्यशाला आयोजित
मण्डला - राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम मंडला जिले के 9 विकासखंडों के 1224 ग्रामों में सीएमएचओ श्रीनाथ सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेन्द्र सिंह, जिला समन्वयक आरकेएसके अर्जुन सिंह व सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च एंड डेव्हपमेंट कार्ड संस्था के जिला समन्वयक लोकेश उपमन्यु एवं कार्यक्रम समन्वयक पंकज चौरसिया के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले के किशोरियों को 26 मई से 28 मई तक राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जिले के 9 ब्लॉक में अपनी सेवाएं दे रहे।
जानकारी अनुसार 9 विकासखंड के 33 मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से
माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर 31 वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से
लगभग 400 से अधिक स्वयं सेवी रूप से अपनी सेवाए दी रहे है।
किशोरी साथिया एवं उनकी ब्रिगेड टीम से करीब 1500 किशोरियों,
आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को किशोर
स्वास्थ्य परामर्शदाताओं आरती राय, दुर्गेश अग्रवाल, नेहा पटेल, हेमंत चन्द्रोल, संजना
राय, नीरज दुबे, गर्विता कुशवाहा,
स्वाति राय, सतीश झरिया द्वारा साथिया व
ब्रिगेड सदस्यों को माहवारी चक्र क्या है, माहवारी क्यों आती
है, स्वस्थ माहवारी किसे कहेंगे, माहवारी
स्वच्छता अंतर्गत किन बातों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिये समेत माहवारी
के प्रति फैली भ्रांतियों पर बारीकी से चर्चा की गई।
किशोरियों की जिज्ञासा का हुआ समाधान :
कार्यशाला के दौरान किशोर, किशोरी
साथिया, बिग्रेड टीम को किशोर मित्र स्वस्थ क्लिनिक में दी
जाने वाली सेवाओ की जानकारी प्रदान की गई। सेनेटरी नेपकिन के फायदे बताए गए।
कार्यशाला में माहवारी विषय पर काउंसिलिंग व किन किन परिस्थतियों पर चिकित्सकीय
सेवाओं की आवश्यकता होती है और उन उपलब्धता पर चर्चा की गई। किशोरियों को बताया
गया कि माहवारी के दौरान साफ सफाई का ध्यान नहीं रखने से उन्हें प्रजनन मार्ग
संक्रमण और यौन जनित संक्रमण जैसे रोगों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अतिरिक्त एक जिला स्तरीय वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें 3 गल्र्स हाई स्कूल की छात्राओं ने भी कार्यशाला में
सहभागिता की। इसके साथ किशोरियों से उक्त विषयों पर सवाल व उनके जवाब के दौरान
किशोरियों के जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..
No comments:
Post a Comment