मण्डला : शासकीय स्कूल में बच्चों किया गया राशन वितरण - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, May 28, 2021

मण्डला : शासकीय स्कूल में बच्चों किया गया राशन वितरण

मण्डला। प्राइमरी स्कूल कुड़वन संकुल केंद्र हिरदेनगर में छात्र छात्राओं को राहर दाल के साथ खाने का तेल का वितरण किया गया। स्कूल की ओर से शाला प्रभारी शिक्षक संपत श्रीवास ने बताया कि वर्तमान में स्कूल बंद चल रहे हैं शासन की मंशा अनुसार बच्चों को स्कूल मैं मध्यान भोजन के स्थान पर सूखा राशन दिया जा रहा है स्कूल सत्र की शुरुआत से बच्चों को चावल दिया जा रहा था अब शासन द्वारा प्राइमरी के बच्चों को राहर दाल के साथ खाने का तेल भी दिया जा रहा है जिसमें प्रति छात्र 2 किलो राहर दाल के साथ 525 ग्राम खाने का तेल छात्र-छात्राओं को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में दिया गया। 

शाला प्रभारी संपत श्रीवास ने यह भी बताया की इस दाल और खाने के तेल के साथ ही अब कुछ ही दिनों में तीन माह का चावल का भी वितरण किया जाएगा जिसके लिए सभी छात्र छात्राओं को उनके अभिभावकों को अलग से सूचना दी जाएगी। इस कोरोना संक्रमण काल में बच्चे और उनके अभिभावक राशन सामग्री पाकर काफी प्रसन्न दिखाई दे रहे थे। इस राशन वितरण के दौरान शाला प्रबंधन समिति अध्यक्षा चन्द्रवती रघुवंशी शाला प्रभारी शिक्षक सम्पत कुमार श्रीवास शिक्षिका सीमा रघुवंशी पूर्ति झरिया रसोईया कमलेश रघुवंशी एवं पालकगण उपस्थित रहे।

खबरों से अपडेट रहने के लिए

 

Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

 

News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..

No comments:

Post a Comment