मण्डला - कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुये
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि आगामी सभी लॉक डाउन का
कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ साथ जिले में भी कोरोना मरीजों
की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो चिंताजनक है। इसकी श्रृंखला को तोड़ने के लिये
अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा जिलेवासी कोरोना संक्रमण से
बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जाने वाले विभिन्न अभियानों में सहभागिता
करें एवं निर्देशों का पालन करते हुए सहयोग प्रदान करें। कलेक्टर ने कहा कि
अत्यावश्यक होने की स्थिति में ही घर से निकलें। बिना मॉस्क के घर से न निकलें, भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। श्रीमती
सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चौन को तोड़ने के लिए मॉस्क लगाना और सोशल
डिस्टेसिंग का पालन अत्यंत करना जरूरी है। स्वयं तथा समाज के हित में फेस मॉस्क का
अवश्य उपयोग करें, अन्य सावधानियों का भी पालन करें।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment