मण्डला - प्राप्त जानकारी के अनुसार कटरा रोड स्थित निरंकारी भवन में 11 अप्रैल से कोविड टीकाकरण किया जाएगा। इस टीकाकरण केंद्र में दोपहर 12:00 बजे से टीकाकरण प्रारंभ होगा। जिले के 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति एवं अन्य पात्र व्यक्ति अपनी सुविधानुसार टीकाकरण केंद्र में आकर कोविड-19 का लगवा सकते हैं । इसी प्रकार कटरा रोड स्थित आदिवासी कौशल विकास केंद्र में भी टीकाकरण कार्य प्रतिदिन की भांति प्रातः 9:30 बजे से 5:30 बजे तक संचालित रहेगा। लॉकडाउन में टीकाकरण के लिए जाने वाले व्यक्ति अपने साथ जरूरी दस्तावेज लेकर टीकाकरण केंद्र जा सकते हैं। टीकाकरण के लिए व्यक्ति अपने साथ एक सक्रिय मोबाइल नंबर, आधार कार्ड की छाया प्रति एवं अन्य पहचान पत्र की छाया प्रति रख सकते हैं।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment