आरोप : बिना मिट्टी परीक्षण के रेल्वे के अधिकारियों एस एस ई औऱ ठेकेदार ने मिलकर कर रहें कटिंग का काम - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, April 10, 2021

आरोप : बिना मिट्टी परीक्षण के रेल्वे के अधिकारियों एस एस ई औऱ ठेकेदार ने मिलकर कर रहें कटिंग का काम

                                 

बिना मिट्टी परीक्षण किये खर्च कर करोडों रुपये खर्च आननफानन में  समाचार के प्रकाशन के बाद भेजा मिट्टी परीक्षण के लिये लैब    

मण्डला - नैनपुर नगर में इन दिनों रेल्वे के बड़े कार्य चल रहें हैं चल रहें औऱ अधिकारी भी बड़े निर्माण कार्य मे बड़ा खेल कर रहें हैं औऱ बड़ा औऱ मोटा कमीशन भी कमा रहें हैं मगर रेल्वे के अधिकारी और ठेकेदार  जनता की जान से सीधा खिलवाड़ कर है वही रेल्वे के जिम्मेदार अधिकारी चाँदी के चंद सिक्कों की खनक में चलते जनता की जान पर दांव लगा चुके हैं  मगर रेल्वे बोर्ड के अधिकारी की जांच एजेंसी की तरह की निगरानी क्यों नही की जा रही है जहाँ पर ठेकेदार और अधिकारी मिलकर रेल्वे को करोड़ो का चूना लगा रहें हैं  औऱ कुछ अधिकारी तो कमीशन के चक्कर मे जनता की जान से खिलवाड़ कर रहें हैं औऱ बिना मिट्टी परीक्षण किये काम कर रहें जब उक्त कार्य का समाचार का प्रकाशन समाचार पत्रों में किया जाने लगा तो sse सतेंद्र कुमार के मिट्टी परीक्षण के लिये भेजी गई है जो कि आपने आप मे सवालों के घेरे में आता है 

 

क्या है मामला 

नैनपुर के अतरिया कटिंग में रेल्वे ट्रैक के बाजू में लगातार मिट्टी भास्कने का शिलशिला जारी है जिसके चलते पूर्व में ट्रैक के ऊपर मिट्टीआ गई थी औऱ अधिकारियों ने जानकारी छुपाते हुये मिट्टी को हटाया गया था मगर 2साल बाद एक बार फिर मिट्टी फीर से भास्कने लगी है जिसका राज आप सुनकर हैरान रह जायेंगे  क्योंकि। बिना मिट्टी परीक्षण किये खर्च कर करोडों रुपये खर्च आननफानन में  समाचार के प्रकाशन के बाद भेजा मिट्टी परीक्षण के लिये लैब  भेजा गया है जिस निर्माण कार्य को करने के लिये रेल्वे ने करोड़ो रूपये खर्च किये हैं उसके अधिकारी ने ही रेल्वे को जमकर चुना लगाया है अधिकारी सतेंद्र कुमार ने बिना मिट्टी परीक्षण ही पूर्व की कंपनी के साथ मिलकर करोड़ो का कटिंग का काम किया औऱ अब वर्तमान कंपनी से मिलकर 3 करोड़ का चूना लगा रहें हैं जिससे साफ पता चलता है कि अधिकारी रेल्वे को किस हद तक चुना के साथ जनता की जान के साथ खिलवाड़ कर रहें हैं मगर कमीशन के चक्कर मे अधिकारी जाँच क्या झांकने तक नही आता है 

पिचिंग कार्य मे भी गोलमाल 

नैनपुर से समनापुर तक जो भी रेल्वे ने भारी भरकम रकम 17 करोड़ खर्च की गई  मगर रेल्वे के कार्य में लगें ठेकेदार औऱ अधिकारी ने मिलकर ऐसा खेल रचा की अधिकारी औऱ ठेकेदार इस निर्माण होने से दोनों हाथ मे लड्डू आ गया है औऱ निर्माण के नाम ठेकेदार ने ऐसा खेल रचा की रेल्वे विभाग से पिचिंग के नाम से मिले करोड़  का बंदरबाट कर दिया  पिचिंग करते समय मैटिंग डाली जाती है मगर ठेकेदार और sse सतेंद्र कुमार की सेटिंग के चलते पिंचिंग का काम गुणवत्ताहीन किया गया है 

 

कटिंग और पिचिंग कार्य की उच्चस्तरीय होनी चाहिये जाँच 

 

पिचिंग के काम मे ठेकेदार औऱ sse सतेंद्र कुमार की साठ गांठ चलते ऐसा कार्य किया गया कि जानकर कहते हैं कोई भी हादसा हो सकता है औऱ अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति कर औऱ अपना हिस्सा लेकर छूमंतर हो जाएंगे मगर वही अगर रेल्वे विभाग उच्चस्तरीय जाँच करवाता है तो एक बड़े मामले का खुलासा होगा 

 

SSE की होनी चाहिये संपति की जाँच 

कहने को करोड़ो के निर्माण कार्य रेल्वे ने करवाये है मगर नैनपुर में पदस्थ sse सतेंद्र कुमार ने जमकर मोटा कमीशन कमाया है औऱ आपने परिवार के नाम पर संपति क्रय की है अगर जाँच की जाये तो चौकाने वाले खुलासे होंगे

 

इनका कहना है 

 

आपको जो जानकारी लेना है मुझ मत पूछे और आप हो कौन औऱ फोन कट दिया जाता है  

सतेंद्र कुमार SSE, रेल्वे विभाग नैनपुर 

 

मेरे द्वारा अनेकों बार समाचार पत्रों पर कटिंग औऱ पिचिंग कार्य के लिये समाचार लिखा गया मगर कोई कार्यवाही रेलवे प्रशासन की तरफ से नही की गई है 


सुजीत कुमार प्रजापति , शिकायतकर्ता


No comments:

Post a Comment