मण्डला- फोटो निर्वाचक नामावली के
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 कार्यक्रम के तहत् 18 वर्ष की आयु पार कर चुके शतप्रतिशत
मतदाताओं के नाम जोड़ने, अन्य मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत/अन्यत्र चले गए मतदाताओं के नाम काटने तथा
संशोधन आदि की कार्यवाही में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर कलेक्टर हर्षिका सिंह
द्वारा विधानसभा मंडला के 5 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। जिन बीएलओ को नोटिस जारी किए गए
हैं उनमें संजय कुमार धनगर ज्वाला जी वार्ड महाराजपुर मंडला, कांति ठाकुर शांतिनगर मंडला, संतीष कुमार यादव महर्षि विद्यामंदिर मंडला, कैलाश दुबे रानी अवंती बाई वार्ड मंडला तथा निशा पटैल तिलकवार्ड मंडला
सम्मिलित हैं। इन सभी बीएलओ को 18 दिसम्बर को 11ः30 बजे समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के
निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित समयावधि में उत्तर प्राप्त न होने की दशा में
नियमानुसार एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment