मण्डला- बीजाडांडी विकासखंड के ग्राम
पौंड़ी नगरार में मिल में पिसाई के दौरान चरगांव निवासी महिला कलाबाई गौठरिया की
मृत्यु के कारणों की जांच के लिए कलेक्टर हर्षिका सिंह द्वारा जांच दल गठित किया
गया है। जांच दल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व निवास पुष्पेन्द्र अहके तथा जिला
श्रम अधिकारी जितेन्द्र मेश्राम को सम्मिलित किया गया है। गठित दल को संयुक्त रूप से जांच कर एक सप्ताह में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के
निर्देश दिए गए हैं।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment