लोकार्पण व भूमिपूजन के पत्थर से सरपंच, उपसरपंच का नाम गायब - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, December 4, 2020

लोकार्पण व भूमिपूजन के पत्थर से सरपंच, उपसरपंच का नाम गायब

किसानटोला व पांडकला में किया गया स्वच्छता परिषर का लोकार्पण 

घुघरी/मंडला - पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिये योजनाएं भी संचालित है। जिसके अंतर्गत सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कराया जा रहा है। घुघरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पांडकला के पोषक ग्राम सैलवारा में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का  लोकार्पण शताक्षी माता किसान टोला, पांडकला में  किया गया।  इसके साथ दो ग्रेवल रोड का भी भूमि पूजन विधायक नारायण सिंह पट्टा द्वारा किया गया। इस दौरान  कृषि समिति सभापति जिला पंचायत सदस्य नीरज मरकाम, सरपंच श्रीमति सुकरती भारतीया, सचिव राजू नंदा, रोजगार सहायक सरमन झारिया, हजारी नंदा उपसरपंच, देवी झारिया, अरविंद कुशराम, महादेव अग्रवाल, अनुराग शर्मा, दीपक नामदेव  एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।

               

सचिव ने नहीं लिखवाया सरपंच, उपसरपंच का नाम :

घुघरी के किसानटोला, पांडकला में सामुदायिक स्वच्छता परिसर और दो ग्रेवल मार्ग के लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया। जहां लोकार्पण और भूमिपूजन के पत्थरों में सरपंच श्रीमति सुकरती भारतीया और उपसरपंच देवी झारिया का नाम ही गायब था।  बताया गया कि सचिव राजू नंदा द्वारा भूमिपूजन के पत्थरों में सरपंच और उपसरपंच का नाम नहीं लिखवाया। जिसके कारण कार्यक्रम से सरपंच और उपसरपंच नाराज होकर चले गए। इनका कहना है कि ग्राम में हो रहे निर्माण कार्य में हमारा नाम ना लिखवाने से हमारा अपमान किया गया है। बता दे कि इसके निर्माण कार्य में निर्माण एजेंसी भी सरपंच सचिव है।

 

खबरों से अपडेट रहने के लिए 



No comments:

Post a Comment