मण्डला - निवास थाना क्षेत्र के निवास से मंडला मार्ग के बीच ग्राम जेवरा पर कुरोपानी ग्राम से तीन युवक अपनी मोटर सायकिल से निवास की ओर अा रहे थे तभी निवास से मंडला की तरफ से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया, सुन सान रोड के किनारे युवक कुछ देर तक गम्भीर अवस्था में पड़े रहे।गुजरने वालों की नजर घायलों पर पड़ी तो तुरन्त इसकी सूचना डायल 100 व 108 एम्बुलेंस को दी गई स्थानीय जनों की मदद से घायलों को निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया जहा इलाज जारी।
रिपोर्ट - रोहित चौकसे
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment