मंडला- जिले के दिव्यांगों ने रोजगार एवं अन्य सुविधाएं देने के लिये प्रधानमंत्री और मप्र के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। दिव्यांगों ने कहा कि हम दिव्यांग लाचार और मजबूर एवं पढ़े लिखे बेरोजगार है। जिसके कारण हमें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिव्यांगों को रोजगार से जोड़ा जाए, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके। शासन द्वारा लागू 2016 में दिव्यांग, नि:शक्तजन को जो पेंशन दी जाती है वह आज की स्थिति में इससे गुजारा नहीं हो पाता है। दिव्यांगों ने मांग की है कि सभी विकलांगों के पेंशन में बढ़ोत्तरी कर तीन हजार रूपये किया जाए। इनका कहन है कि ऐसे दिव्यांग जो पढ़े लिखे है उनको शासकीय नौकरी में रखा जाए, चुनाव में दिव्यांग, नि:शक्त के लिये आरक्षण लागू किया जाए, जिससे दिव्यांग भी किसी भी चुनाव में खड़े हो सके।मंडला मुख्यालय में रूकने के लिये दिव्यांग बसेरा बनाया जाए, जिससे बाहर से आने वाले विकलांग यहां रूक सकें। जिला मुख्यालय में दिव्यांग कार्यालय की व्यवस्था की जाए जिससे दिव्यांग अपनी समस्याएं इसमें बता सके और उनका निवारण हो सके। इसके साथ शहर में दिव्यांगों के ईलाज के लिये परिवहन की व्यवस्था की जाए, जिससे उनको अस्पताल लाया ले जाया जा सके। दिव्यांगों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से उक्त मांगों को पूर्ण करने की मांग की है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment