प्रतिदिन सीएमओ कर रही निगरानी
मंडला- निवास नगर परिषद का अमला इन दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों में जुटा हुआ है। जिसकी निगरानी प्रतिदिन सुबह निवास नगर परिषद की सीएमओ मीना कोरी अपने अमले के साथ वाडो में जाकर कर रही है। वहीं स्वच्छता के लिये आमजन से अपील की जा रही है कि अपने घर में और आसपास स्वच्छता बनाकर रखें। कचरे को सिर्फ कूड़ेदान में ही डाले। सीएमओ ने कहां कि गीला कचरा हरे डिब्बे में और सूखा कचरा नीले डिब्बे में डाले। इसके साथ और डोमेस्टिक डस्टबीन रखने की अपील की जा रही है। सभी व्यापारियों से कहां गया है कि अपने अपने प्रतिष्ठानों में डस्टबीन जरूर रखें।
जानकारी अनुसार निवास सीएमओ ने आमजनों से अपील की है कि निवास नगर को
इंदौर स्माट सिटी जैसे स्वच्छ बनाना है। जिसमें सभी की भागीदारी होना आवश्यक है।
हम अपने घर और नगर को स्वच्छ रखकर प्रदेश में निवास नगरपरिषद का नाम और उसे अव्वल
बना सकते है।
पेंटिग, नारे और
दीवार लेखन से किया जा रहा जागरूक :
निवास नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में अव्वल लाने के लिये
सीएमओ निवास अपने अमले के साथ रोजाना सुबह निरीक्षण करने वार्डो ेमें पहुंच रही
है। यहां के आमजनों को स्वच्छता के लिये जागरूक करने दीवारों में पेंटिंग, नारे लेखन, दीवार लेखन के माध्यम से
जागरूक किया जा रहा है। बता दे कि इसके लिये नगर के 15 वार्डो में स्वच्छता
अधिकारी को नियुक्त किया गया है। जिससे उन वार्डो में साफ सफाई पर नजर रखी जा सके।
इन स्वच्छता प्रभारियों के नंबर भी प्रत्येक वार्ड में लिखवा दिये गए है। जिससे
कचरा वाहन ना आने पर तुरंत इसकी सूचना वार्ड के स्वच्छता प्रभारी को दे सके।
सीएमओ ले रही जायजा :
निवास नगर को
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में अव्वल बनाने के लिये पहल की है। सुबह-सुबह
वार्डो में होने वाली साफ सफाई का जायजा लेने खुद पहुंच रही है। वैसे तो निवास नगर
परिषद का अमला स्वछता सर्वेक्षण की तैयारियों को लेकर बड़े जोर शोर से लगा हुआ है।
वहीं निवास नगर की सीएमओ मीना कोरी खुद सुबह अचानक नगर के वार्डो में पहुंच कर साफ
सफाई का जायजा ले रही है।
इंदौर की तर्ज पर स्वछता रखने की अपील :
बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन को लेकर निवास नगर परिषद का अमला पूरी
जी जान से लगा हुआ है। वहीं सीएमओ ने आमजन से भी अपील की है कि सभी हमारा सहयोग
करें, जिससे
हमारा निवास इंदौर सिटी जैसा स्वच्छता में नंबर वन बन सके।
15 अधिकारी, कर्मचारी तैनात:
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत निकाय क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिये और
जानकारी दर्ज कराने के लिये संचालनालय स्तर से निर्देश मिले है। जिसमें कहां गया
है कि इस कार्य को अधिक निष्ठा से करने की आवश्यकता है। जिससे नगर साफ और स्वच्छ
बन सके। नगर की स्वच्छता पर नजर रखने के लिये निवास के 15 अधिकारी, कर्मचारियों को तैनात किया
गया है। जिसमें सभी अधिकारी, कर्मचारी
सुबह 6 बजे से
वार्डो में मौजूद रहेंगे।
बाहर कचरा फेकने पर लगेगा जुर्माना :
बताया गया कि निवास नगर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिये भरपूर
प्रयास किये जा रहे है। जिसके लिये सभी वार्डो की साफ सफाई में नजर रखी जा रही है।
साफ सफाई पर नजर रखने के लिये वार्डो में तैनात अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देशित
किया गया है कि वार्डो में निकलने वाला सूखा-गीला कचरा अलग-अलग संग्रहण कराये। वार्ड
में नाली की
सफाई, रोड की
सफाई, घर के
बाहर कचरा फेकने वाले पर जुर्माने की कार्रवाई की जाए। वार्डवासियों को स्वच्छता
एप डाउनलोड कराया जाए। कचरा संग्रहण रजिस्टर पर वार्डवासियों के हस्ताक्षर कराये
जाए। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment