मण्डला : RTO ने अधिक किराया लेने पर यात्री बसों की चैकिंग कर, लगाया जुर्माना - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, December 6, 2020

मण्डला : RTO ने अधिक किराया लेने पर यात्री बसों की चैकिंग कर, लगाया जुर्माना

 


मण्डला - जिला परिवहन अधिकारी मंडला से प्राप्त जानकारी अनुसार फूलसागर में मंडला-जबलपुर मार्ग पर संचालित यात्री बसों की चैकिंग की गई। मंडला-जबलपुर मार्ग के बसों द्वारा अधिक किराया लेने की शिकायत मिलने के उपरांत बसों की जाँच की गई। यात्रीबस क्रमांक एमपी20पीए0551, एमपी20पीए0535, एमपी20पीए0927, एमपी20पीए0454, एमपी20पीए0681 के परिचालकों द्वारा मंडला-जबलपुर का यात्री किराया अधिक लेने पर मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 86 परमिट शर्तों के उल्लंघन पाए जाने पर मौके पर 1500 रूपये कुल 5 बसों पर 7 हजार 5 सौ रूपये की चालानी कार्यवाही की गई। बस संचालकों को नियमानुसार किराया लेने व बसों में किराया सूची चस्पा करने का निर्देश दिया गया। कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी एवं आगामी दिवसों में अधिक किराया लेने पर परमिट निरस्ती की कार्यवाही भी की जायेगी। चैकिंग के दौरान चार पहिया वाहनों के चालकों द्वारा सीट बेल्ट नहीं लगाने पर एक हजार रूपये की कार्यवाही भी की गई।



No comments:

Post a Comment