मण्डला - प्रतिवर्षानुसार
इस वर्ष भी जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2020-21 में मण्डला जिला के 9 विकासखंडों के
विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा
कक्षा छटवीं प्रवेश परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन का कार्य प्रारम्भ हो गया है। परीक्षा
की तिथि कक्षा छटवी हेतु 10 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई है। नवोदय विद्यालय समिति की
वेबसाईट https://navodaya.gov.in/ nvs/ervAdniissionJNVSTIJNVST-class/लिंक उपलब्ध है। ऑनलाईन
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 है। आवेदन पत्र भरने के लिये नवोदय विद्यालय
समिति पदमी मंडला द्वारा निःशुल्क सुविधा प्रदान की गई है। विस्तृत जानकारी
कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अथवा जवाहर नवोदय विद्यालय पदमी से प्राप्त
की जा सकती है।
No comments:
Post a Comment