मण्डला - चौकी टाटरी थाना खटिया अंतर्गत एक मानसिक रुप से कमजोर एक बुजुर्ग व्यक्ति सीमा क्षेत्र मे घुमते हूए मिला चौकी टाटरी द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए
आसपास के क्षेत्र तथा थाना क्षेत्र मे पुलिस द्वारा तस्दीक की गई| प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यक्ति का नाम लाभसिंग मरावी पिता नसीब सिंग मरावी उम्र 60 वर्ष करीब निवासी परसाटोला करेली थाना बैहर जिला बालाघाट का होना पाया गया |
उक्त के संबंध मे कण्ट्रोल रूम बालाघाट व थाना बैहर को और सरपंच परसाटोला बैहर को बताया जाकर परिवार जनों की जानकारी मोबाइल नंबर प्राप्त कर परिजनों को अवगत किया गया |
चौकी टाटरी पुलिस द्वारा
राह भटके व्यक्ति को स्नान कराकर नये कपड़े दिये गए व परिवार जनों के आने पर
सुपुर्दगी व समझाइश देकर रुकसत किया गय |
No comments:
Post a Comment