मण्डला- जिला पंचायत सीईओ से प्राप्त जानकारी के अनुसार
जनपद स्तर पर जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस क्रम में 7 दिसम्बर को 16 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार 7 दिसम्बर को जनपद बिछिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत मांद एवं घोट, बीजाडांडी जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत सागवा एवं कालपी, घुघरी जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत सहजर एवं ढ़ेको, मंडला जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरिया एवं घुघरा, मवई जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदवारा रैयत एवं मडफा माल, मोहगांव जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत रैयगांव, नैनपुर जनपद के अंतर्गत
ग्राम पंचायत पाठासिहोरा एवं चिरईडोंगरी, नारायणगंज जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनार एवं
फडकीमाल तथा निवास जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत हिरनाछापर में शिकायत निवारण
कैम्प आयोजित किए जाएंगे।
जिला पंचायत सीईओ ने उक्त शिविरों में शिकायत निराकरण अधिकारी एवं
निरीक्षणकर्ता अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी है। उन्होंने ग्रामीणों से
अपने संबंधित जनपद एवं पंचायत में लगने वाले शिविर में अधिक से अधिक संख्या में
पहुंचकर अपनी समस्याओं का निराकरण करने की अपील की है।
यह भी देखे...
मण्डला : VIDEO झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर छापा, एलोपैथिक दवा जब्त
मण्डला : VIDEO स्कूल की मनमानी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया जमकर हंगामा, गेट में नारेबाजी कर ताला जड़ दिया
मण्डला : VIDEO तहसील कार्यालय में पटवारियों के बीच हुए विवाद पर SDM ने की कार्यवाही 4 पटवारियों को किया निलंबित
खबरों से अपडेट रहने के लिए
Youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..
No comments:
Post a Comment