मण्डल प्रशिक्षण वर्ग में केन्द्रीय मंत्री कुलस्ते ने आत्मनिर्भर भारत एवं राष्ट्रीय सुरक्षा पर कार्यकर्ताओं से किया संवाद।
मण्डला - मण्डला जिले में भारतीय जनता पार्टी के सभी संगठनात्मक मण्डलों
में कार्यकर्ता प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह
कुलस्ते जिले की निवास, बीजाडाण्डी, मोहगांव सहित डिण्डौरी जिले के मण्डलों में पहुंचकर आत्मनिर्भर
भारत एवं राष्ट्रीय सुरक्षा पर कार्यकर्ताओं से संवाद किये उन्होंने कहा कि
आत्मनिर्भर भारत का अर्थ स्वनिहित होना है दुनिया से कटना नहीं है अपने उपयोग के
लिए उत्पादकता को बढ़ाना ही आत्मनिर्भरता है आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत हम देश
को दुनिया की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण घटक बनाने का प्रयास कर रहे हैं स्वदेशी
दर्शन के साथ देश की लंबे समय से लंबित मांगों को पूर्ण करने की दिशा में यह कदम
माना जा रहा है आत्मनिर्भर भारत के तहत वोकल फॉर लोकल, लोकल फॉर
ग्लोबल और मेक फॉर द वर्ल्ड जैसी नीति इस अभियान में शामिल किया गया है हमारी सोच
है कि हमें स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दें और उसे अच्छा बाजार मिल सके इसके लिए
भारतीय जनता पार्टी तथा भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश से लेकर देश तक इस
कार्य में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं कुलस्ते ने कहा कि देश की सुरक्षा को दृष्टिगत
रखते हुए विदेशी सैन्य उपकरणों पर हम अपनी निर्भरता समाप्त करने का प्रयास कर देश
में ही रक्षा सैन्य उपकरण बनाने की दिशा में काफी हद तक बड़े प्रयास प्रारंभ कर
निर्माण भी शुरू हो चुके हैं
रक्षा उपकरणों के निर्माण के लिए विदेशी कंपनियों के
साथ सौदा तय कर भारत में उद्योग स्थापित किये जा रहे हैं साईबर आतंकवाद और पड़ोसी
देशों से तनाव के कारण चीनी ऐप के प्रतिबंध के साथ ही भारत अपने स्वतंत्र ऐप और
सॉफ्टवेयर विकसित करने के लिए गंभीरता से प्रयास किये जा रहे हैं कई पड़ोसी देशों
से लगातार घुसपैठ हमारी राजनैतिक और आर्थिक स्थिरता के लिए एक बड़ी चुनौती लेकर
उभरी है यह हमारे लिए चेतावनी की घंटी है और हमें हर हाल में सावधान रहने की जरूरत
है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते हम सभी कार्यकर्ताओं की
जिम्मेदारी है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़कर हम अपने क्षेत्रों में रोजगार
के अवसर का लाभ लें जिले में चल रहे मण्डल प्रशिक्षण कार्यक्रम अंजनियां,मोहगांव में भाजपा
जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, पूर्व विधायक डॉ शिवराज शाह, सुधीर कसार मीडिया प्रभारी, शैलेष मिश्रा
जिला पंचायत उपाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र कोकड़िया, पारस असरानी, नरेश कछवाहा
ने मण्डलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं से संवाद कियां।
यह भी देखे...
मण्डला : VIDEO झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर छापा, एलोपैथिक दवा जब्त
मण्डला : VIDEO स्कूल की मनमानी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया जमकर हंगामा, गेट में नारेबाजी कर ताला जड़ दिया
मण्डला : VIDEO तहसील कार्यालय में पटवारियों के बीच हुए विवाद पर SDM ने की कार्यवाही 4 पटवारियों को किया निलंबित
खबरों से अपडेट रहने के लिए
Youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..
No comments:
Post a Comment