महासभा समर्थन में 7 दिसंबर को करेगी आंदोलन
मण्डला - कोयतोड़ गोंडवाना महासभा के ब्लाक संरक्षक सुरेन्द्र सिंह
सिरश्याम ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि सरकार के द्वारा किसानों के
ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर दिल्ली में जो राष्ट्रीय किसान मोर्चा आंदोलन किया जा
रहा है। कोयतोड़ गोंडवाना महासभा उसके पूरे समर्थन पर है। कोयतोड़ द्वारा गोंड़ी
पब्लिक ट्रस्ट में बैठक कर मंडला में राष्ट्रीय किसान मोर्चा को समर्थन देने के लिये
7 दिसबंर
को आंदोलन करने की पूर्ण रूप रेखा बनाई गई। इस बैठक में कोयतोड़ गोंडवाना
जिलाध्यक्ष रामसिंह पंद्रो, उपाध्यक्ष
मुरली धुर्वे, कोषाध्यक्ष
हरीश्वर धुर्वे, तारेन्द्र
धुर्वे, जग्गू
तेकाम, पवन
मरावी, कार्यवाहक
अध्यक्ष जितेन्द्र मरावी, जिला
प्रवक्ता मनोज वाडिवा, कोयावंशी
क्षेत्रीय प्रभारी गणेश परते, ब्लाक
संरक्षक सुरेन्द्र सिंह सिरश्याम सहित तमाम पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह भी देखे...
मण्डला : VIDEO झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर छापा, एलोपैथिक दवा जब्त
मण्डला : VIDEO स्कूल की मनमानी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया जमकर हंगामा, गेट में नारेबाजी कर ताला जड़ दिया
मण्डला : VIDEO तहसील कार्यालय में पटवारियों के बीच हुए विवाद पर SDM ने की कार्यवाही 4 पटवारियों को किया निलंबित
खबरों से अपडेट रहने के लिए
Youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..
No comments:
Post a Comment