मण्डला - मिलावट से मुक्ति अभियान में नैनपुर
एसडीएम शिवाली
सिंह के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गीता तांडेकर एवं वंदना जैन के
द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत साहू चक्की नैनपुर
के परिसर में बबलू किराना के मालिक सेख समीद की लगभग 110 किलो
खराब खड़ी लाल मिर्च मूल्य 11000
रूपये की जब्ती कर नमूना लिया गया। परिसर में नीचे रखी 15 किग्रा खड़ी मिर्च का मौके
पर विनष्ट कराया। साथ ही साहू चक्की में विक्रयार्थ रही हल्दी पाउडर का नमूना लिया
गया। साथ ही बम्हनी बंजर स्थित शैलेष किराना से घी एवं अचार के नमूने जांच हेतु
लिये गए। कार्यवाही के दौरान आरआई देवेंद्र नेताम, नगरपालिका से श्री पंजवानी आदि संयुक्त जांच दल
में उपस्थित रहे।
यह भी देखे...
मण्डला : VIDEO झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर छापा, एलोपैथिक दवा जब्त
मण्डला : VIDEO स्कूल की मनमानी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया जमकर हंगामा, गेट में नारेबाजी कर ताला जड़ दिया
मण्डला : VIDEO तहसील कार्यालय में पटवारियों के बीच हुए विवाद पर SDM ने की कार्यवाही 4 पटवारियों को किया निलंबित
खबरों से अपडेट रहने के लिए
Youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..
No comments:
Post a Comment