मण्डला - तहसील
कार्यालय में पटवारियों के बीच हुए विवाद पर एसडीएम मंडला ने की कार्यवाही 4 पटवारियों को तत्काल प्रभाव
से निलंबित किया। बताया गया की तहसील कार्यालय में पटवारी सोनू मर्सकोले, श्याम मरावी, आलोक पाठक, सुखदेव सांड्या हड़ताली
पटवारियों के वेतन आहरित करने के संबंध में उपस्थित हुए। इस दौरान तहसीलदार मंडला
द्वारा राजस्व निरीक्षक अतुल कसार एवं पटवारी गीतेंद्र बैरागी को समक्ष में
जानकारी पेश करने के लिए बुलाया गया। उसी दौरान पटवारी सोनू मर्सकोले, श्याम, आलोक और सुखदेव ने पटवारी
गीतेंद्र बैरागी से गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। घटना के समय मौके पर तहसीलदार
अनिल जैन, पुष्पेंद्र
पंद्रे, हरिओम
ठाकुर नायब तहसीलदार एवं अतुल कसार राजस्व निरीक्षक मौजूद थे। उक्त कृत्य पर एसडीएम मंडला ने चारों पटवारियों
को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर
दिया। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय अधीक्षक भू अभिलेख कार्यालय मंडला रहेगा।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment