मण्डला : कलेक्टर ने की उपार्जन कार्यों की समीक्षा - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, December 1, 2020

मण्डला : कलेक्टर ने की उपार्जन कार्यों की समीक्षा



मण्डला - कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले में चल रही उपार्जन प्रक्रिया की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जिले में बनाए गए उपार्जन केंद्रों में उपार्जन की व्यवस्था से संबंधित विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने वेयरहाउस तथा केप में अब तक किये गए उपार्जन के बारे में आंकड़ेवार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उपार्जित की गई फसल का परिवहन भी समय पर किया जाए। श्रीमती सिंह ने एएसओ तथा जेएसओ से पीडीएस के वितरण संबंधी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत खाद्यान्न का वितरण शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि नवंबर माह का गरीब कल्याण योजना का खाद्यान्न वितरण पूर्ण करें। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से उनके क्षेत्र में पात्रता पर्ची धारी लोगों की संख्या जानी। उन्होंने कहा कि नए पात्रता पर्चीधारियों को भी समय पर राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समय पर आधार सीडिंग का कार्य भी पूरा करें। उन्होंने सभी तहसीलदारों से एफआरए के अंतर्गत चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उपार्जन केंद्रों में बारदानों की वर्तमान स्थिति तथा अब तक जिले को प्राप्त बारदानों के बारे में जानकारी ली।

                 

कलेक्टर ने कहा कि सभी खरीदी केंद्रों में उपयोग किए जाने वाले नापतौल काटे का सत्यापन अनिवार्यतः कराएं। उन्होंने कहा कि बारदानों पर अंकित की जा रही जानकारी साफ-सुथरी एवं पठनीय हो। उन्होंने सभी एसडीएम को उनके क्षेत्र के सभी धर्मकांटों का सत्यापन भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने मार्कफेड से जिले में कैप मैन्टेनेन्स से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने सभी सीईओ जनपद को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र के मैदानी अमले के माध्यम से आयुष्मान लाभार्थी कार्ड बनाने के बारे में जन-जन तक जानकारी पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड अनिवार्यतः बनाएं। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित होने वाले कैम्पों में भी आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। श्रीमती सिंह ने बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों के सत्यापन एवं अब तक ऑनलाइन किए गए सत्यापन के बारे में भी जानकारी मांगी। उपार्जन समीक्षा के दौरान एडीएम मीना मसराम, जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा, एसडीएम मंडला प्रथम कौशिक सहित कृषि, सहकारिता, खाद्य तथा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी देखे... 

VIDEO जोड़ी बिछड़ने से गुस्साये जंगली हाथी ने ग्रामीणों को किया घायल 


No comments:

Post a Comment