VIDEO जोड़ी बिछड़ने से गुस्साये जंगली हाथी ने ग्रामीणों को किया घायल - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, November 30, 2020

VIDEO जोड़ी बिछड़ने से गुस्साये जंगली हाथी ने ग्रामीणों को किया घायल

                                  

मंडला- जिले के बीजाडांडी क्षेत्र में एक जंगली हाथी द्वारा दो ग्रामीणों को घायल करने का मामला सामने आया है। बतादें उड़ीसा से आये 2 हाथी पिछले कई महीनों से मंडला के जंगलों में घूम रहें हैं जिनमें से बीते दिनों जबलपुर के बरगी क्षेत्र में करंट लगने से एक हाथी की मौत होगई थी। उन्ही हाथियों में से एक हाथी बरगी क्षेत्र से जंगलो के रास्ते  वनपरिक्षेत्र बीजाडांडी के पौड़ीनगरार गांव के पास पहुँच गया। उसी दौरान उस हाथी को दो ग्रामीण घरों के बाहर बैठे मिल गये तो हाथी ने दोनों ग्रामीणों पर सूंड से हमला कर दिया जिसमें एक ग्रामीण ने जैसे तैसे हाथी के चंगुल से दूर छिटक गया। वही एक ग्रामीण को हाथी ने नीचे गिराकर पैर से कुचलने की कोशिश करी।

लेकिन उसी दौरान उक्त ग्रामीण के पालतू कुत्ते आगये तो उन्होंने हाथी को खदेड़ दिया। लेकिन इस दौरान उक्त ग्रामीण गम्भीर रूप से घायल होगया जिससे गम्भीर घायल ग्रामीण सहित एक अन्य ग्रामीण को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मैडिकल कॉलेज रिफर कर दिया है। वही वन विभाग की वन परिक्षेत्र अधिकारी स्वाति यादव का कहना है। जंगली  हाथी की सूचना मिलते ही हम पिछले कई दिनों जंगलो की सर्चिंग कर रहें और आस पास के ग्रामो में हमने कोटवार और अपने कर्मचारियों के माध्यम से मुनादी  किया गया हैं। लोगों को सवाधानी से रहने और हाथी दिखने पर वन विभाग को सूचना दे यह अपील की जा रही है

खबरों से अपडेट रहने के लिए 




No comments:

Post a Comment