मण्डला- जबलपुर संभाग क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित सीनियर बालक वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले जा रहे जिला मण्डला एवं जिला सिवनी के मैच में जिला मण्डला ने टॉस जीतकर पहिले बल्लेबाजी का निर्णय लिया जिसमे मण्डला ने 51.1 ओवरों में अपने 10 वीकेट गंवाकर 173 रन बनाये जिसमे बसंत ठाकुर ने 92 गेंदों में 13 चौके की मदद से शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर 66 रन उमेश बैरागीं 46 एवं ओमप्रकाश ने 26 रनों का योगदान दिया जिला सिवनी की टीम की ओर से आदिल आजमी ने 13.2 ओवरों 23 रन देकर 6 विकेट धर्मेंद्र,अली,आनन्द एवं शुभम ने 1-1 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी जिला सिवनी 173 रनों के लक्ष्य पार करते हुए दिन समाप्ति पर 27 ओवरों में अपने 5 विकेट खोकर 145 रनों पर खेल रही है जिसमे सुभम तिवारी 33 एवं उवेद खान 13 रन बनाकर नाबाद रहे शेष मैच दूसरे दिन 9.30 बजे प्रारंभ किया गया जिसमे सिवनी ने 10 में 293 रन बनाये जिसमे उवेद खान 60 गेंदों पर 72 रन शुभम ने 52 आकिब ने 30 एवं अली ने 47 रनों का योगदान दिया जिला मण्डला के गेंदबाज अनुज ने 3 ओम एवं पंकज ने 2-2 एवं गौरव उमेश ने 1-1 विकेट लिए इस प्रकार इस मैच की पहली पारी में जिला सिवनी ने 120 रनों की बढ़त हासिल की दूसरी पारी खेलने उतरी जिला मण्डला ने 10 विकेट खोकर 80 रन बनाये जिसमे सिवनी के गेंदबाज आनंद ने 5 विकेट लिए ।मण्डला के हरफनमौला खिलाड़ी बसंत ठाकुर के अर्धसतकीय पारी और उमेश बैरागी के 46 रन की सहभागिता के बाद भी सिवनी ने दो दिवसीय मैच में मण्डला को पारी व 40 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच एम्पायर पवन सिंधिया एवं विष्णु पटेल रहे एवं स्कोरर की भूमिका नीरज पासी ने की
यह भी देखे...
VIDEO जोड़ी बिछड़ने से गुस्साये जंगली हाथी ने ग्रामीणों को किया घायल
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment