मंडला- दिनांक 30.07.2020 को थाना
बिछिया अंतर्गत नेशनल हाईवे 30
पर भीषण सड़क दुर्घटना में दो अलग-अलग वाहनों में सवार 04 लोगो की मत्यु हो गई थी।
उक्त घटना में आयशर वाहन चालक कालापीपल जिला शाजापुर निवासी देवनारायण विश्वकर्मा
की भी सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उक्त घटना के संबंध में मृतक देवनारायण
विश्वकर्मा के पिता बाबूलाल विश्वकर्मा निवासी शाजापुर द्वारा पुलिस अधीक्षक
मण्डला को शिकायत की गई कि दुर्घटना में उनके मृत पुत्र के शव को दुर्घटनाग्रस्त
वाहन से निकालने में आये खर्च के नाम पर थाना बिछिया पर पदस्थ सहायक उप निरीक्षक कुंवरलाल
बिसेन द्वारा 25 हजार
रुपये की मांग की जा रही है। पुलिस अधीक्षक मण्डला यशपाल सिंह राजपूत द्वारा उक्त शिकायत को
अत्यंत गंभीरता से लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बिछिया जिला मण्डला खुमान
सिंह ध्रुव से उक्त शिकायत की जांच करवाई गई । शिकायत जांच के दौरान एसडीओपी
बिछिया द्वारा शिकायतकर्ता बाबूलाल विश्वकर्मा के निवास कालापीपल जिला शाजापुर
जाकर उनसे शिकायत के संबंध में पूछताछ कर जांच की गई। एसडीओपी बिछिया द्वारा पुलिस
अधीक्षक मण्डला को सौपी गई रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया थाना बिछिया पर पदस्थ सहायक
उप निरीक्षक कुंवरलाल बिसेन द्वारा उक्त घटनाक्रम में मृतक पक्ष के प्रति
संवेदनहीनता तथा संदिग्ध आचरण प्रदर्शित किया जाना पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक
मण्डला द्वारा सहायक उप निरीक्षक कुंवरलाल बिसेन को दिनांक 30.11.2020 तत्काल
प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाईन मण्ड़ला संबद्ध कर दिया गया है तथा उनके विरुद्ध
अग्रिम विभागीय कार्यवाही भी की जा रही है।
यह भी देखे...
VIDEO जोड़ी बिछड़ने से गुस्साये जंगली हाथी ने ग्रामीणों को किया घायल
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment